press release

अनुगुल एल्यूमिनियम पार्क को तप्त धातु की आपूर्ति हेतु नालको ने अपनी वचनबद्धता दोहराई

calender26/06/2014

भुवनेश्वर:  खान मंत्रालय, भारत सरकार अधीनस्थ नवरत्नल सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने नालको और ओड़िशा औद्योगिक आनुषंगिक विकास निगम (इडको) के एक संयुक्त उद्यम, प्रस्तावित अनुगुळ एल्यूमिनियम पार्क को तप्त धातु की आपूर्ति की अपनी वचनबद्धता दोहराई है।

यह उल्लेखनीय है कि भारत सरकार का औद्योगिक प्रोन्नति और नीति विभाग अनुगुळ एल्यूमिनियम पार्क में भौतिक आनुषंगिक सुविधाओं और आम उपयोगिताओं के विकास के लिए ₹43 करोड़ की अनुदान-सहायता प्रदान करने के लिए राजी हुआ है। इस सम्मति के बाद, इडको ने इस पार्क में अवस्थित अनुप्रवाह उद्योग एककों को कच्चे माल की समर्थन प्रदान करने के लिए नालको से वचनबद्धता मांगी थी। हालांकि नालको अपने ग्रहीत विद्युत संयंत्र के लिए पर्याप्त कोयले की आपूर्ति पाने में कठिनाइयों के कारण, कम क्षमता पर प्रचालित हो रहा है, कम्पनी अनुगुल एल्यूमिनियम पार्क के अनुप्रवाह उद्योगों की प्रोन्नति के लिए आरम्भिक तौर पर 50,000 टन प्रतिवर्ष पिघले एल्यूमिनियम की आपूर्ति के लिए राजी हुई है।

उत्कल-ई कोयला प्रखंड (नालको को आबंटित) के चालू हो जाने के बाद, नालको इस परिमाण को बढ़ाने पर विचार कर सकती है, जो वर्तमान अनेक बाधाओं के कारण विलम्बित हो चुका है और कम्पनी ने राज्य सरकारी प्राधिकारियों से इन बाधाओं को दूर करने हेतु हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।