press release

ओ.एन.जी.सी. ने अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेण्ट जीता

calender09/03/2015

भुवनेश्वर, 09/03/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेण्ट, 7 मार्च 2015 को समाप्त हुआ। प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल, नालकोनगर, अनुगुळ में आयोजित फाईनल मैच में एल.आई.सी. को 3-0 सेट से हराकर ओ.एन.जी.सी. चैम्पियन हुआ। श्री संजीव रॉय, कार्यपालक निदेशक(प्रद्रावक एवं विद्युत) ने मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह की शोभा बढ़ाई और ओड़िशा वॉलीबॉल संघ के सचिव और अन्य महानुभावनों की उपस्थिति में ट्राफी प्रदान की।

कुल मिलाकर 8 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों यथा- कोल इण्डिया, ऑयल इण्डिया, बी.एस.एन.एल., ओ.एन.जी.सी., नेवाल्ली लिग्नाईट, भेल, एल.आई.सी. और नालको ने इस 3-दिवसीय टूर्नामेण्ट में भाग लिया, जिसका आयोजन प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल, नालको द्वारा किया गया था। पुरस्कार वितरण समारोह में श्री सी॰आर॰ साहु, सहायक महाप्रबन्धक(मा॰ व प्र॰), श्री सुदर्शन तराई, सहायक महाप्रबन्धक(राजभाषा एवं क्रीड़ा) के साथ नालको के क्रिकेट खिलाड़ी श्री देवाशीष महान्ति और श्री शिव सुन्दर दास भी उपस्थित थे। श्री एम॰आर॰ दास, उप-प्रबं॰(वित्त) ने समापन समारोह का संचालन किया, जबकि श्री सी॰आर॰ चौधरी, सहा॰प्रबं॰ (प्रशासन)-क्रीड़ा एवं कल्याण ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

यह उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेण्ट का उद्घाटन 5 मार्च को श्री एस.के॰ राय, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत) द्वारा, श्री पी.के.महान्ति, सचिव, ओड़िशा वॉलीबॉल संघ(ओ.वी.ए.), श्री प्रदोष महान्ति, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰), श्री सुदर्शन तराई, सहायक महाप्रबन्धक(राजभाषा एवं क्रीड़ा) निगम कार्यालय, भुवनेश्वर, श्री निर्मल सामल, महासचिव, नेस, मान्यताप्राप्त श्रमिक संघ की उपस्थिति में हुआ था।