press release

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), भुवनेश्वर की बैठक आयोजित

calender27/06/2014

भुवनेश्वर, 27/06/2014:  नालको के निगम कार्यालय, नालको भवन, भुवनेश्वर में दिनांक 25.06.2014 (बुधवार) को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति(उपक्रम) की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। भुवनेश्वर स्थित भारत सरकार के स्वामित्वाधीन उपक्रमों की इस सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अंशुमान दास ने की। भारत सरकार के गृह मन्त्रालयाधीन राजभाषा विभाग द्वारा श्री दास को इस समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। श्री दास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन को त्वरान्वित करने में इस समिति को एक बड़ा मञ्च बताया। इस बैठक में नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री श्यामा चरण पाढ़ी, कार्यपालक निदेशक (मा.सं.व प्रशा.) श्री अशोक कुमार साहु, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, भुवनेश्वर के निदेशक श्री शरद कुमार, राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय(पूर्व क्षेत्र) के उप निदेशक (प्रभारी) श्री निर्मल कुमार दुबे उपस्थित थे। समिति के उपाध्यक्ष श्री पाढ़ी ने अपने भाषण में इस समिति को श्रेष्ठ नराकास के रूप में विकसित करने पर बल दिया। श्री साहु ने राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार में पारंपरिक परंपरा से हट कर कुछ नयी शैली ईजात करने को कहा जो दूसरों के लिए एक उदाहरण बन सके। श्री दुबे जी ने राजभाषा हिन्दी संबंधी तिमाही प्रगति रिपोर्ट के ऑनलाइन प्रेषण पर बल दिया। बैठक में उपस्थित विभिन्न सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने राजभाषा के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं का उपस्थापन किया। श्री दुबे जी ने इन समस्याओं के सहज समाधान के उपाय बताए। बैठक के प्रारंभ में निगम कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) तथा समिति के सदस्य सचिव श्री सुदर्शन तराई ने स्वागत भाषण प्रदान किया एवं नराकास की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बैठक का सञ्चालन किया। अंत में नालको के प्रबंधक (राजभाषा) श्री हरिराम पंसारी के धन्यवाद के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।