press release

नालको का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 91% बढ़कर ₹342 करोड़ हुआ

calender12/11/2014

भुवनेश्वर, 12.11.2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) खान मंत्रालय, भारत सरकार का एक नवरत्नत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और देश के अग्रणी एल्यूमिना और एल्यूमिनियम उत्पादक और निर्यातक ने सितम्बर 2014 को समाप्त द्वितीय तिमाही में उत्कृष्ट परिणाम दर्शाए हैं।

नई दिल्ली में आज हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वर्ष 2014-15 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के पुनरीक्षित परिणामों के अनुसार, नालको ने ₹342 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की सम्बन्धित तिमाही के दौरान उपलब्ध ₹179 करोड़ की राशि से 91% अधिक है। इसीप्रकार, बिक्री कारोबार भी पिछले वर्ष की तुलनीय तिमाही से लगभग 14 % बढ़कर ₹245 करोड़ तक पहुँच गया।

सितम्बर 2014 को समाप्त प्रथमार्द्ध के लिए शुद्ध लाभ और बिक्री कारोबार भी बढ़कर क्रमशः ₹613 करोड़ और ₹3607 करोड़ का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के तत्समान वर्षार्द्ध के दौरान ये आँकड़े क्रमशः ₹339 करोड़ और ₹3247 करोड़ के उपलब्धि हुए थे।

उत्पादन के मोर्चे पर, प्रथमार्द्ध के दौरान नालको ने 9.64 लाख टन एल्यूमिना हाईड्रेट और 1.61 लाख टन का धातु उत्पादन उपलब्ध किया।