press release

नालको ने जी.ए.सी.एल. के साथ राजीनामे पर हस्ताक्षर किए

calender24/06/2015

भुवनेश्वर: 24/06/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार, के अधीन एक नवरत्नल सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, ने गुजरात अल्कालिज एण्ड केमिकल्स लिमिटेड (जी.ए.सी.एल.), एक गुजरात सरकार प्रोन्नत कम्पनी, के साथ नालको की आधारभूमि एकीकरण की एक पहल के रूप में दहेज, गुजरात में एक एकीकृत कॉस्टिक सोड़ा संयंत्र और ग्रहीत विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए एक संयुक्त उद्यम-सह-शेयरधारक राजीनामे पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह संयुक्त उद्यम-सह-शेयरधारक राजीनामा 23 जून 2015 को नालको निगम कार्यालय में, श्री एन.आर॰ महान्ति, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको और श्री ए.एम॰ तिवारी, आई॰ए॰एस॰, प्रबन्ध-निदेशक, जी.ए.सी.एल..द्वारा हस्ताक्षित हुआ। इस अवसर पर श्री पी.के॰ महान्ति, आई॰ए॰एस॰, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), श्री के.सी॰ सामल, निदेशक (वित्त), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) और नालको तथा जी.ए.सी.एल. के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि कॉस्टिक सोड़ा संयंत्र की क्षमता 2.7 लाख टन प्रति वर्ष और ग्रहीत विद्युत संयंत्र की क्षमता 100 मेगावाट की होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹1789 करोड़ है। इस परियोजना में नालको 40% इक्विटी और शेष इक्विटी जी.ए.सी.एल. धारण करेगी।