नालको ने राष्ट्र के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में 300 स्मार्ट क्लास रूप का आरंभ किया

calender15/07/2022
secretary-mines-inaugurating-smart-classroom-large
NALCO-CMD-at-smart-classroom-virtual-inauguration-CO-large

भुवनेश्वर, 15.07.2022: नालको, खान मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न लोक उद्यम, ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंत्रालय के विशिष्ट सप्ताह समारोह में प्रतिभागिता करते हुए, राज्य सरकार के 120 विद्यालयों में 300 स्मार्ट क्लासरूम का आरंभ किया। प्रथम चरण के अंतर्गत आयोजित एक हाइब्रिड कार्यक्रम में श्री आलोक टंडन, भा.प्र.से., सचिव (खान), भारत सरकार ने श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको की उपस्थिति में 91 विद्यालय के 240 स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। शेष 29 विद्यालय के 60 स्मार्ट स्लासरूम अपने पूर्णता की अंतिम स्थिति में हैं। बहुस्थानिक इस विशिष्ट कार्यक्रम में खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, नालको के निदेशकगण, बहु संख्या में विद्यार्थी, नालको के अधिकारी व कर्मचारी, कोरापुट व अनुगुळ जिले के जिला प्रशासन के अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, विद्यालय प्राधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी शामिल रहे। भौतिक रूप से यह उद्घाटन समारोह सरकारी माध्यमिक विद्यालय, अनुगुळ व श्री जगन्नाथ विद्यापीठ, सुनाबेड़ा में संपन्न हुआ।

अनुगुळ, ढ़ेंकानाल, कोरापुट, नबरंगपुर और खोरधा जिले में अवस्थित संपन्न स्मार्ट क्लासरूप का उद्घाटन इस दौरान किया गया। यह पहल शिक्षा की आधुनिक पद्धति प्रदान करने के साथ चित्र अभिव्यक्ति के माध्यम से बेहतर संप्रेषण प्रदान करेगी, इसके जरिए शिक्षण प्रक्रिया मजबूत होगी और मुख्य रूप से आदिवासी बहुल आकांक्षी जिलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। नालको की यह महत्वाकांक्षी शिक्षा परियोजना भारत सरकार के एक केंद्रीय लोक उद्यम एडसिल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा परिचालित की गई है। जिला प्रशासन के साथ इन विद्यालयों को चिह्नित कर कंप्यूटर-सह-प्रोजेक्टर के साथ अनुषंगी उपकरण की प्रतिस्थापना के द्वारा स्मार्ट क्लासरूप का विकास किया गया। इस परियोजना के तहत शिक्षकों एवं छात्रों के लिए सतत प्रक्रिया के अंतर्गत परस्पर विकास और प्रशिक्षण की भी परिकल्पना की गई है। इस परियोजना की कुल लागत ₹7.65 करोड़ है।

श्री आलोक डंटन, भा.प्र.से, सचिव (खान), भारत सरकार ने जमीनी स्तर पर गुणवत्ता परख शिक्षा के प्रसार में नालको के प्रयास की प्रशंसा की और आपने यह भी कहा कि इससे युवा मस्तिष्क को भविष्य का जिम्मेवार नागरिक बनाने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका भी पूरी होगी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए, श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इस शैक्षिक पहल के सफलता पूर्वक आरंभ किये जाने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि युवाओं को प्राप्त होने वाली बेहतरीन शिक्षा ही वास्तविक अर्थों में राष्ट्र के भविष्य की धरोहर होगी। आपने खान मंत्रालय, भारत सरकार और जिन जिलों में यह स्मार्ट क्लासरूम आरंभ किये गए हैं, उनके जिला प्रशासन के प्रति इस नेक कार्य में अनवरत सहयोग के लिए अभिवादन व्यक्त किया।