press release

नालको ने सतर्कता चेतना सप्ताह मनाया

calender27/10/2014

भुवनेश्वर, 27/10/2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी (नालको) ने राष्ट्र के साथ अपने सभी परिस्थलों और कार्यालयों में सतर्कता सचेतनता सप्ताह मनाया। इस वर्ष, यह सप्ताह 27 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक, “भ्रष्टाचार का सामना : तकनीकी एक समर्थक के रूप में” के प्रसंग के साथ मनाया गया। निगम कार्यालय में आज सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक ने श्री एस॰सी. पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) और श्री सुव्रत कर, उप-महाप्रबन्धक (सतर्कता) के साथ कर्मचारियों को ओड़िआ, हिन्दी एवं अंग्रेजी- तीन भाषाओं में शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांविधिक प्राधिकारियों द्वारा प्रेषित सन्देशों को कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर इस वर्ष के प्रसंग पर आधारित एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

श्री आर॰ श्रीकुमार, आई॰पी॰एस॰ (सेवा-निवृत्त), भारत के पूर्व सतर्कता आयुक्त, और प्रसिद्ध पत्रकार श्री विनीत नारायण ने, क्रमशः मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। जबकि मुख्य वक्ता श्री नारायण ने अपने उपस्थापन के माध्यम से भ्रष्टाचार से लड़ने के अपने अनुभव बताए, मुख्य अतिथि श्री आर॰ श्रीकुमार ने बताया कि किस प्रकार भ्रष्टाचार की घटनाओं को रिकार्ड करने और रिपोर्ट भेजने में और पारदर्शिता, कुशलता और जवाबदेही बढ़ाने में एक उपकरण के रूप में तकनीकी का प्रयोग किया जा सकता है। श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक ने सेमिनार की अध्यक्षता की। श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मा.सं.) ने स्वागत भाषण दिया, जबकि श्री सुव्रत कर, उप-महाप्रबन्धक (सतर्कता) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह के अंश रूप में, नालको के निगम कार्यालय में 20 अक्तूबर को स्थानीय स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों के बीच सतर्कता चेतना से संबंधित विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।