नालको ने 24वां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया

calender11/05/2022
Tech Day1
Tech-Day3
  • इसरो के पूर्व अध्यक्ष, डॉ के सिवन ने बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया।

भुवनेश्वर, 11.05.2022: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), नवरत्न, केंद्रीय लोक उद्यम ने आज अपने भुवनेश्वर स्थित अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र में राष्ट्र से साथ मिलकर 24वां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। इसरो के पूर्व अध्यक्ष, डॉ के सिवन ने मुख्य वक्ता के रूप में इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से “संधारणीय भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एकीकृत दृष्टिकोण” विषय पर सभा को संबोधित किया। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने अध्यक्षीय भाषण द्वारा सभा को संबोधित किया; तथा श्री एम.पी. मिश्र, निदेशक (परियोजना व तकनीकी) ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का अभिनंदन किया। ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्से से नालको कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।