press clipping banner

नालको में डॉ. अंबेडकर की 128वीं जयंती मनाई गई

calender14/04/2019
Ambedkar-Jayanti-Big-1
Ambedkar-Jayanti-Big-2

नालकोनगर, भुवनेश्वर में डॉ. अंबेडकर की 128वी जयंती के अवसर पर संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द।

नालकोनगर भुवनेश्वर में 14.04.2019 को भारत रत्न बाबा साहेब, डॉ. भीम राव अंबेडकर की 128वीं जयंती मनाई गई।. नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर तथा पुष्पांजलि चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए, डॉ. चान्द ने डॉ. अंबेडकर के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। कंपनी के निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण सहित कर्मचारी वृन्द, नालको अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण संघ के साथ विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों केअन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस समारोह में भाग लिया तथा डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।.समारोह के एक अंश के रूप में, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके अलावा, एक आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा इस अवसर पर आदिवासी बच्चों को स्वास्थ्य किट भी वितरित की गई।