नालको में नराकास(उ) की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

calender01/10/2022
CMD-NALCO-large
Awards-presented-at-TOLIC-large

भुवनेश्वर: 01.10.2022: नवरत्न सीपीएसई नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), भुवनेश्वर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), उपक्रम के अध्यक्ष कार्यालय के रूप में सक्रिय है। नराकास(उ) के अध्यक्ष कार्यालय के रूप में नालको द्वारा नराकास(उ) की वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही बैठक का आयोजन नालको भवन, प्रेक्षागृह में किय गया। नराकास(उ) के अध्यक्ष श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने इस बैठक की अध्यक्षता की, साथ में निदेशक (मानव संसाधन), निदेशक (मानव संसाधन) एवं उपाध्यक्ष, नराकास(उ) तथा श्री निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह-मंत्रालय इस बैठक में उपस्थिति रहे।

इस कार्यक्रम में हिंदी पखवाड़ा 2022 के अवसर पर नालको, निगम कार्यालय और नराकास(उ) के सदस्य कार्यालयों के लिए आयोजित सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए नराकास(उ), अध्यक्ष ने कहा कि “भारत सरकार के कार्यालय के रूप में राजभाषा के प्रचार एवं प्रसार का दायित्व सभी का सम्मिलित दायित्व है। कार्यालय स्तर पर सभी द्वारा अपने दायित्व को सम्मिलित प्रयास, प्रेरणा और प्रोत्साहन से प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।” श्री निर्मल कुमार दुबे ने अपने संबोधन में”नालको द्वारा नराकास(उ) के अध्यक्ष कार्यालय के रूप में किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए। सभी सदस्य कार्यालयों से राजभाषा नीति के अनुरूप अपने कार्यालय में कार्य करने की अपील की।”

इस कार्यक्रम में नालको, नराकास(उ), अध्यक्ष कार्यालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए क्रमशः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. कार्यालय को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार प्रदान किया गया।