press clipping banner

भुवनेश्वर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक

calender30/04/2019
SOV_3192
SOV_3189

भुवनेश्वर, 30 अप्रैल, 2019: नालको की अध्यक्षता में संचालित भुवनेश्वर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की 10वीं छमाही बैठक नालको के निगम कार्यालय में आयोजित हुई। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने बैठक की अध्यक्षता की। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के पूर्व क्षेत्र, कोलकाता के कार्यालयाध्यक्ष श्री निर्मल कुमार दुबे ने सरकारी प्रतिनिधि के रूप में बैठक की शोभा बढ़ाई।

नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बसंत कुमार ठाकुर एवं कार्यपालक निदेशक (विपणन)-प्रभारी श्री सदाशिव सामंतराय, इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुभाजीत घोष, न्यू इंडिया एस्योरेंस कंपनी के उप-महाप्रबंधक श्री पी.पी. मिश्र, स्टील अथोरिटी ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री जगदानंद कर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अपर आयुक्त-सह-क्षेत्रीय निदेशक श्री एल. जमीर जी, केंद्रीय भंडारण निगम के प्रबंधक श्री एस.के.सेठी, एवं अन्य उपक्रमों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

उपरोक्त कार्यालयों के साथ-साथ भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लि., एम.एम.टी.सी., ई.सी.जी.सी., हडको, भारत संचार निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि सहित कुल 41 केन्द्रीय सरकारी उपक्रमों/निगमों के हिंदी अधिकारियों, हिंदी अनुवादकों और कार्यपालकों ने बैठक में भाग लिया एवं हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

बैठक के दौरान डॉ. तपन कुमार चान्द ने समिति की ई-पत्रिका ‘अनंत’ के छठे अंक का विमोचन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा हिंदी रचित रोचक लेख, राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यालयों द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन, हिंदी कार्यशाला, हिंदी कवि-सम्मेलन, हिन्दी पखवाड़े का आयोजन आदि विशेष कार्यक्रमों के विवरण प्रकाशित किए गए थे। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के स्तर पर सम्मिलित कार्यक्रमों का आयोजन करने, उप-समितियों के गठन तथा कार्यालयों में हिंदी में कामकाज को बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस, अनुवाद तथा हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जैसे विभिन्न उपायों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चांद ने विभिन्न उपक्रमों द्वारा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रमों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी में हर कार्य कर सकने के लिए तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध हो गईं हैं। हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए इन पर प्रशिक्षण और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बसंत कुमार ठाकुर ने राजभाषा के लक्ष्यों की अधिकतम प्राप्ति करने का आह्वान किया। राजभाषा विभाग के कार्यालयाध्यक्ष श्री दुबे जी ने प्रगति रिपोर्टें ऑनलाईन भरने की आवश्यकता जताई तथा राजभाषा कार्यान्वयन की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु मार्गदर्शन प्रदान किए।

बैठक का संचालन नालको के वरिष्ठ प्रबन्धक (राजभाषा) तथा समिति के सदस्य-सचिव श्री हरिराम पंसारी ने किया।