वित्त वर्ष 2021-22 में नालको की मजबूत शुरूआत : बाज़ार की उम्मीद से अधिक

calender06/08/2021
Shri Sridhar Patra CMD NALCO
Nalco-Bhavan

प्रथम तिमाही के शुद्ध आय 347.73 करोड़ के साथ बिक्री राजस्व में 79.2% की वृद्धि

भुवनेश्वर, 06.08.2021: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का ‘नवरत्न’ उद्यम एवं देश के अग्रणी एल्यूमिना तथा एल्यूमिनियम के उत्पादक एवं निर्यातक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने वित्त वर्ष 2021-22 की शुरूआत सुदृढ़ वित्तीय एवं भौतिक प्रदर्शन के साथ की है। कंपनी ने 30 जून को समाप्त प्रथम तिमाही में प्रभावकारी परिणाम घोषित किए हैं। पिछले वर्ष की इस अवधि के दौरान हुए रू 16.63 करोड़ की तुलना में शुद्ध लाभ बढ़कर रू 347.73 करोड़ हुआ। चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक माहौल में बाज़ार की उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए  कंपनी ने अपने सभी व्यावसायिक क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन किया।

आज भुवनेश्वर में निदेशक मंडल की बैठक के दौरान रिकार्ड किए गए परिणाम के अनुसार, कंपनी ने पिछले वर्ष के इस तिमाही के रू 1380.63 करोड़ के परिचालनगत राजस्व की तुलना में 79.2% की वृद्धि के साथ इस वर्ष  रू 2474.55 करोड़ दर्ज किया। यह मुख्यत: मजबूत मांग, उच्च मात्रा, बेहतर मार्जिन तथा अपने परिचालन एककों के अधिकतम क्षमता उपयोग से संचालित है।

उत्पादन की दृष्टि से, नालको ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान हुए 17.10 लाख टन बॉक्साइट, 4.65 लाख टन एल्यूमिना तथा 0.98 लाख टन एल्यूमिनियम के उत्पादन की तुलना में इस वर्ष वृद्धि दर्ज करते हुए उत्पादन क्रमश: 17.61 लाख टन, 5.21 लाख टन तथा 1.14 लाख टन रहा।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, नालको ने कंपनी के प्रभावोत्पादक परिणाम का श्रेय कर्मचारियों के सामूहिक एवं समर्पित कार्य को देते हुए कहा, “कोविड-19 महामारी के कारण आई चुनौतियों के बावजूद नालको कच्चे माल, जनशक्ति एवं विपणन पहलों की रणनीतिक योजना के साथ-साथ लागत कम करने पर केंद्रित रहते हुए, संस्थागत सफलता की ओर बढ़ने में सफल रहा।” श्री श्रीधर पात्र ने खान मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य सरकार को निरंतर सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।