प्रदूषण नियन्त्रण

pollution control

खान

  • खान के चारों तरफ 15 मी. चौड़ाई का हरियालीपूर्ण परिधीय अवरोध
  • खान के अन्दर मालारूपी नाले एवं जल-निकास नियन्त्रण
  • स्रोत पर धूल नियन्त्रण एवं जल छिड़काव
  • ऊपर की मिट्टी सहित खोदे गए समस्त ऊपरी-भार का भूमि-उद्धार तथा उत्खनित क्षेत्रों में वनस्पति आच्छादन सहित पुनर्वास के लिए उपयोग किया जाता है।
pollution control

एल्यूमिना परिशोधक

  • निस्तापकों एवं वाष्प उत्पादन संयंत्र में अत्यन्त कुशल विद्युत-अपघटनीय अवक्षेपक
  • लाल पंक की बहु स्तरीय धुलाई एवं विशेष रूप से अभिकल्पित तालाब में भण्डारण
  • संवहन एवं बॉक्साइट, कोयला, चूना एवं एल्यूमिना के परिवहन क्षेत्र में धूल संग्राहकों का उपयोग
  • अपशिष्ट जल का पुनःचक्रण
pollution control

प्रद्रावक

  • धूम उपचार संयंत्र में एल्यूमिना के साथ शुष्क मार्जन प्रणाली द्वारा फ्ल्यूराईन गैस का अघिशोषण एवं पॉट्स को ढकना
  • संदूषित सतह जल में फ्ल्यूराईन की मात्रा को कम करने हेतु डीफ्ल्यूराईडेशन
  • भुक्त पॉटलाइनों के लिए विशेष रूप से अभिकल्पित परिरक्षण प्रणाली
pollution control

ग्रहीत विद्युत संयंत्र

  • अत्याधुनिक सुबोध नियन्त्रकों के साथ स्थिर विद्युत-अपघटनीय अवक्षेपक एवं चिमनी उत्सर्जन का प्रभावी नियन्त्रण
  • कार्बन मोनोक्साइड के उत्सर्जन को कम करने हेतु कुशल बर्नर प्रबन्धन
  • शून्य निकास के साथ राख तालाब एवं अपशिष्ट जल का पुनःचक्रण।