टीआरईडीएस

व्यापार प्राप्य छूट प्रणाली में (टीआरईडीएस) में मध्यम, लघु उद्योगों का पंजीकरण

बहु वित्तपोषकों के माध्यम से सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) सहित अन्य निगमों एवं खरीददारों से मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों के व्यापार प्राप्य के वित्तपोषण को सुविधाजनक बनाने के लिए संस्थागत तंत्र के संस्थापन एवं प्रचालन हेतु यह योजना व्यापार प्राप्य छूट (टीआरईडीएस) के नाम से जानी जाती है। यह मंच भारतीय ऱिजर्व बैंक द्वारा जारी व्यापार मार्गनिर्देशों के अनुसार परिचालित होता है।

व्यापार की मुख्य विशेषताएँ

  • विक्रेताओं, खरीद्दारों एवं वित्तपोषकों के लिए एकीकृत मंच।
  • कागज हटा देता है।
  • कोष के लिए सरल अभिगम
  • ऑनलाईन लेन-देन
  • प्रतियोगितात्मक छूट दरें
  • बाधारहित आंकड़ा प्रवाह
  • मानकीकृत अभ्यास

विक्रेताओं के लिए लाभ (मध्यम एवं लघु उद्यम)

  • नीलामी में बहु वित्तपोषकों की प्रतिभागिता के कारण सर्वोत्तम छूट दर।
  • प्रभावशाली पूँजी नियोजन
  • निधि की समय पर प्राप्ति
  • लागत एवं कागजी कार्य में कमी
  • उन्नत चल-निधि के कारण व्यवसाय की उन्नति में सहायक
  • पारदर्शिता में वृद्धि

सिडबी एवं एनएसई के एक संयुक्त उद्यम रिसिवेबल्स एक्सेंज ऑफ इंडिया लि, (आरएक्सआईएल) के टीआरईडीएस प्लेटफार्म के साथ नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) पंजीकृत है।

मध्यम, लघु उद्योगों को टीआरईडीएस के लाभ प्राप्त करने के लिए आरएक्सआईएल में स्वयं को पंजीकृत करना वांछित है।
पंजीकरण के लिए वेबसाइट: https://www.rxil.in है।