nalco-banner

मुख्य सतर्कता अधिकारी की प्रोफाइल

वर्ष 1995 बैच के भारतीय रेलवे भंडारण सेवा (आईआरएसएस) के अधिकारी श्री सोमनाथ हंसदा नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

01 जनवरी 1969 को जन्मे श्री हंसदा ने उत्कल विश्वविद्यालय से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक हैं। इसके उपरांत आप भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से वर्ष 1993 में औद्योगिक अभियांत्रिकी एवं प्रबंधन में परास्नातक हुए। आपने  INSEAD, सिंगापुर और ICLIF, मलेशिया में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम और इंडियन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ISB), हैदराबाद में सामरिक प्रबंधन कार्यक्रम में भाग लिया।

आपने कनिष्ठ प्रबंधक के रूप में बोकारो स्टील प्लांट (सेल) में 1993 में अपने वृत्तिक वृत्ति का आरंभ किया। आपने दक्षिण पूर्व रेलवे के सामग्री प्रबंधक विभाग, पूर्व तट रेलवे, पूर्व तट रेलवे के संरचना संगठन में विभिन्न क्षमताओं से कार्य किया है तथा संबलपुर मंडल के सामग्री प्रबंधन विभाग के प्रमुख भी रहे हैं। आपको रेलवे भर्ती बोर्ड के सदस्य सचिव के रूप में समूह सी एवं डी के कर्मचारियों की भर्ती कार्यविधि का भी अनुभव प्राप्त है।

अपने वर्तमान कार्य-दायित्व से पूर्व आप दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

संपर्क सूचना
फोन- 0674-2302361
फैकेस- 0674-2301191
ईमेल – cvo@nalcoindia.co.in