press release

नालको और मन्दिर-नगरी रोटेरी क्लब ने “स्वच्छ भारत” के लिए हाथ मिलाए

calender02/10/2015

भुवनेश्वर, 02/10/2015:  महात्मा गान्धी की जयन्ती के उपलक्ष्य में और राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंश रूप में, नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) और मन्दिर-नगरी, भुवनेश्वर के रोटेरी क्लब ने, नालको नगर, भुवनेश्वर के परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया।

इस अवसर पर ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाने के अलावा, एक सचेतनता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने कहा, “नालको ने स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ विद्यालय अभियान के आरम्भ से ही इनके कार्यान्वयन में एक सक्रिय भूमिका निभाई है। स्वच्छ विद्यालय अभियान में एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम साझेदार के रूप में, नालको ने अनुगुळ, कोरापुट और विशाखापत्तनम् जिलों के 206 स्कूलों में 433 शौचालयों का सफलतापूर्वक निर्माण करवाया है। इस अभियान में नालको की सफल भागीदारी की मा॰सं॰वि॰ मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारी सराहना की गई है।”

श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) एवं अध्यक्ष, मन्दिर-नगरी, भुवनेश्वर के रोटेरी क्लब ने 300 से अधिक दृढ़ स्वयंसेवियों को शामिल करते हुए इस अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख व्यक्तियों में, श्री के.सी॰ सामल, निदेशक (वित्त), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) और रोटेरिएन डॉ॰ एस.के॰ टमोटिया उपस्थित थे।