नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द सी.आई.आई. की चक्रवात संचालन समिति के प्रमुख

calender14/05/2019
NALCO CII

भुवनेश्वर, 10.05.2019: तूफान फनि, ने ओड़िशा के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी। इससे जहाँ जान-माल की भारी हानि हुई, वहीं तूफान से भारी संख्या में लोग भी त्रस्त हुए हैं। ऐसी स्थिति में कई औद्योगिक घराने और संस्थाएँ राहत और जन-सुविधाओं की बहाली का समर्थन देने के लिए आगे आए हैं। इस संदर्भ में भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) ने राहत और सहायता कार्यों के प्रबंधन के लिए चक्रवात संचालन समिति का गठन किया है।

सी.आई.आई. के महासचिव ने एक पत्र के जरिए नवरत्न लोक उद्यम नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द को इस समिति की अध्यक्षता करने का अनुरोध किया हैं। इस समिति में डॉ. चान्द के साथ, सी.आई.आई. के पूर्वी क्षेत्र के एडमिरल श्री ए.के. वर्मा भी सदस्य भी होंगे। सी.आई.आई. की चक्रवात संचालन समिति के प्रमुख और एल्युमिनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ चान्द ने औद्योगिक घरानों और संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे राहत और पुनर्वास कार्यों में सहयोग के लिए आगे आएँ। 11 मई 2019, दोपहर को नालको भवन में संचालन समिति की एक बैठक बुलाई गई। उद्योग जगत के नेताओं से बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि, डॉ चान्द के मार्गदर्शन में, नालको ने बड़े पैमाने पर राहत और पुनर्वास का काम शुरू किया है।