Press Release

नालको को ईईपीसी का स्टार निष्पादक का पुरस्कार मिला

calender04/09/2015

भुवनेश्वर: 04/09/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम और देश के अग्रणी एल्यूमिना और एल्यूमिनियम उत्पादक-निर्यातक, को 2013-14 वर्ष के दौरान अपने उत्कृष्ट निर्यात कार्य-निष्पादन के लिए ईईपीसी (इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउन्सिल) का सितारा कार्य-निष्पादक पुरस्कार मिला है।

कम्पनी की ओर से, श्री ए॰के॰ मूर्त्ति, महाप्रबन्धक (पत्तन सुविधाएँ), ने 3 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित अखिर भारतीय निर्यात पुरस्कार समारोह में सुश्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

यहाँ यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि नालको को प्रीमियर ट्रेडिंग हाउस की पदवी प्राप्त है और अपने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के लिए लन्दन धातु बाजार(एल.एम.ई.) में पंजीकृत होनेवाली यह पहली भारतीय कम्पनी है।

विपणन दल के सम्मिलित प्रयासों की सराहना करते हुए, कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने, इस पुरस्कार के लिए समग्र नालको को हार्दिक बधाई सम्प्रेषित की है।