Press Release

नालको को कैपेक्सिल का उच्चतम निर्यात पुरस्कार मिला

calender29/01/2016

भुवनेश्वर, 29/01/2016: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्न कें.सा.क्षे.उद्यम, ने एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी दुर्जेय उपस्थिति सुदृढ़ बनाते हुए एल्यूमिना और एल्यूमिनियम के निर्यात में अपना प्रभुत्व सिद्ध किया है। कम्पनी को 2012-13 वर्ष के लिए संसाधित खनिज संवर्ग में अपने उत्कृष्ट निर्यात कार्य-निष्पादन के लिए भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रायोजित केमिकल एवं एलायड प्रोडक्ट्स प्रोमोशन काउन्सिल (कैपेक्सिल) का उच्चतम निर्यात पुरस्कार मिला है। कम्पनी की ओर से, श्री आर.एन. लेंका, कार्यपालक निदेशक (विपणन) ने वृहस्पतिवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मन्त्री श्री कलराज मिश्र के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

देश के विदेशी मुद्रा अर्जन करनेवाले केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में से नालको एक अग्रणी होने का श्रेय देते हुए कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने 1988 से, जब कम्पनी को प्रथम कैपेक्सिल निर्यात पुरस्कार मिला था, संधारणीय प्रयास करने के लिए समग्र नालको को बधाई दी है। यह उल्लेखनीय है कि वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान, नालको ने 20 से अधिक देशों में 9,44,117 मे॰ट॰ एल्यूमिना और 1,44,161 मे॰ट॰ एल्यूमिनियम का निर्यात करके ₹3410 करोड़ की विदेशी मुद्रा अर्जित की।