नालको देशभक्ति एवं उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

calender16/08/2023
I DAY at NALCO
I DAY AT NALCO 2023

भुवनेश्वर: 16.08.2023: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) की सभी इकाईयों, निगम कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने अनुगुळ, ओड़िशा में स्थित कंपनी के प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न यूनियनों और एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों और आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया।

अपने संबोधन में, श्री पात्र ने नालकोनियन से इस “अमृत बेला” में राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर और प्रद्रावक व विद्युत संकुल के परिधीय विद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री पात्र ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ पहल के तहत पौधे लगाए। अन्य लोगों में, श्री ए. के. स्वाईं, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत) एवं एकक के वरिष्ठ अधिकारीगण इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तीन दिवसीय उत्सव का समापन एक तिरंगा बाइक रैली के साथ हुआ, जिसमें कर्मचारियों, छात्रों, सीआईएसएफ कर्मियों और आम जनता की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

भुवनेश्वर स्थित नालको के निगम मुख्यालय में, भूतपूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एस.के. टमोटिया ने राष्ट्र-ध्वज फहराया।