राधाश्याम महापात्रो ने नालको के नए निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में पदभार संभाला

calender01/01/2020
Radhashyam-Mahapatro(DHR)-large

भुवनेश्वर, 01/01/2020: आज श्री राधाश्याम महापात्रो ने खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), एक नवरत्न कंपनी के निदेशक (एचआर) का पदभार ग्रहण किया। इस कार्यभार को ग्रहण करने से पहले, वह निदेशक (कार्मिक) के रूप में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी) में कार्यरत थे।

श्री महापात्रो को विभिन्न क्षमताओं में विद्युत, तेल और कोयला क्षेत्रों में गहन अनुभव है तथा उन्होंने सफलतापूर्वक विविध और उच्चतर जिम्मेदारियों का वहन किया है। वह खलीकोट कॉलेज, ब्रह्मपुर, ओडिशा से भौतिकी स्नातक हैं तथा उन्होंने बेरहामपुर विश्वविद्यालय से इंडस्ट्रियल रिलेशन एंड लेबर वेलफेयर में स्नातकोत्तर की है। श्री महापात्रो ने कई क्षेत्रों के मानव संसाधन कार्यों को संभाला है। एनएचपीसी, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सामूहिक कार्य करने के माध्यम से उत्पादक कार्य संस्कृति की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

श्री महापात्रो की रुचि के क्षेत्रों में उत्पादकता में सुधार, मानव विकास, कौशल विकास के माध्यम से रोजगार का सृजन, खेल, संस्कृति और मानव गरिमा में सुधार शामिल हैं। उन्होंने समुदायों की आवश्यकता और आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए प्रशासन में सुधार हेतु लगन से काम किया है। उनकी विशिष्टता में पारदर्शिता, नेतृत्व और सामूहिक कार्य शामिल है। नालको के निदेश-मंडल में उनके शामिल होने से कंपनी को और मजबूती मिलेगी।