press release

नालको पूर्वांचल गोल्फ टूर्नामेण्ट समाप्त – सत्यज्योति महान्ति चैम्पियन हुए

calender25/01/2015

भुवनेश्वर, 25/01/2015:  12वाँ नालको पूर्वांचल गोल्फ टूर्नामेण्ट भुवनेश्वर गोल्फ क्लब(बीजीसी) में समाप्त हुआ। स्थानीय गोल्फ खिलाड़ी सत्यजीत महान्ति इसमें चैम्पियन हुए और कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास के कर-कमलों से नालको ट्रॉफी ग्रहण की।

 

साथ ही, सुश्री लाखी स्वाईं को श्रेष्ठ महिला गोल्फर के रुप में पुरस्कृत किया गया जबकि श्री प्रभुदा राय और श्री रंकित कपूर को क्रमशः वरिष्ठ संवर्ग और श्रेष्ठ सकल संवर्ग में पुरस्कृत किया गया। मऊभण्डार रेलवे क्लब (पश्चिम बंगाल) के श्री त्रिलोचन सिंह को श्रेष्ठ बाहर के गोल्फ खिलाड़ी के रूप में पुरस्कार प्रदान किया गया। युवाओं में, श्री धर्मेन्द्र मिश्र ने भी 19-24 विसक्षम संवर्ग में ट्राफी प्राप्त की। कल यहाँ आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), नालको, सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), नालको, श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन), नालको, और श्री दुलाल पाणि, सचिव, भुवनेश्वर गोल्फ क्लब ने विभिन्न संवर्गों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। आज आयोजित हुए दलीय खेल में, श्री अजय नेगी, श्री जे॰. रथ, श्री जयन्त विश्वास और श्री रंजीत सिंह विजेता हुए। पश्चिम बंगाल, बिहार, झाड़खण्ड, ओड़िशा आदि सहित पूर्वी भारत के 15 गोल्फ क्लबों के 80 से अधिक गोल्फरों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। इस तीन-दिवसीय 18-छिद्र स्ट्रोक खेल अन्तर-क्लब टूर्नामेण्ट में, ओड़िशा में वृहत्तम, भुवनेश्वर गोल्फ क्लब (बीजीसी) के तत्त्वावधान के अन्तर्गत, पुरुष, महिला और पुराने अनुभवी संवर्गों में विशेष प्रतियोगिताएँ हुईं और इन्फोसिटी, भुवनेश्वर में गोल्फ कोर्स में इस शृंखला में यह बारहवीं बार आयोजित हुआ।