Swachha Bharat Mission banner

स्वच्छ भारत मिशन

नालको ने स्वयं को राष्टर्व्यापी स्वच्छता अभियान “स्वच्छ भारत और स्वच्छ विद्यालय अभियान” में सक्रिय रूप से नामांकित किया है। कंपनी के निगिमत कार्यालय, प्रचालन एककों और आवासीय टाउनिशप में कई गतिविधयों का आयोजन किया गया है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के 224 स्कूलों में कुल मिलाकर 473 शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिसका उद्देँय स्वच्छता सुविधाओं का प्रबंध करना है। दामनजोड़ी में 75 स्कूलों और अनगुळु में 54 स्कूलों में इस वर्ष जल आपूति व्यवस्था की जा रही है।

Swachha Bharat Mission Image