Sanitations Banner

स्वच्छता

नालको ने देश के स्वच्छता अभियान “स्वच्छ भारत और स्वच्छ विद्यालय अभियान” में स्वयं को सक्रिय रूप से नामांकित किया है और कंपनी के निगमित कायालयर् , प्रचालन एककों और आवासीय टाउनिशप में कई गितिविधयों का आयोजन किया है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के 224 स्कूलों में कुल मिलाकर 473 शौचालयों का निमार्ण किया गया है, जिसका उद्देँय स्वच्छता सुिवधाओं का बंध करना है। नालको ने भुवनेश्वर में एक महला छात्रावास में एक भस्मक भट्ठी उनके अपिशष्ट को सुरक्षत रूप से निपटाने के लिए दान की है।

sanitation