You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
19/08/2019
भुवनेश्वर, 19 अगस्त, 2019: श्री सोमनाथ हंसदा ने आज नवरत्न लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) का पदभार ग्रहण किया। श्री हंसदा 1995 बैच के भारतीय रेलवे भंडार सेवा (आईआरएसएस) कैडर के हैं।
नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द तथा कंपनी के कर्मचारियों ने कार्यभार संभालने पर नए मुख्य सतर्कता अधिकारी का स्वागत किया और बधाई दी।
