भुवनेश्वर, दिनांक: 20.09.2019: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), भारत सरकार के एक नवरत्न लोक उद्यम के निगम कार्यालय तथा अनुगुळ एवं दामनजोड़ी स्थित उत्पादन ईकाईयों तथा भारत भर के क्षेत्रीय कार्यालयों में शासकीय कार्यों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने एवं कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गत एक से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दी भाषी एवं हिन्दीतर भाषी कर्मचारियों के बीच अलग-अलग वर्ग में हिन्दी निबन्ध, भाषण, वाद-विवाद, पत्रलेखन, टिप्पण, श्रुतलेखन तथा प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिताओं का तथा विद्यार्थियों के मध्य महापुरुषों के द्वारा हिन्दी के प्रति कथन के रंगारंग पोस्टर लेखन तथा महात्मा गांधी की शिक्षाओं के प्रसंग पर कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
“हिन्दी पखवाड़ा समारोह” में नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्व. डॉ. शंकर दयाल सिंह स्मृति पुरस्कार योजना के अन्तर्गत हिन्दी के प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान के लिए विशेष पुरस्कार एवं हिंदी पत्रिका अक्षर के श्रेष्ठ रचनाकारों को भी पुरस्कार प्रदान किए।
समारोह के आरम्भ में श्री प्रह्लाद जोशी, माननीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री भारत सरकार का हिन्दी दिवस सन्देश पढ़कर सुनाया गया।
डॉ. चान्द ने अपने अध्यक्षीय संभाषण में कहा कि “नालको के उत्पाद एल्यूमिनियम पिण्ड पर हिन्दी और अंग्रेजी में छाप खुदी होती है, जो विश्व के 26 देशों में निर्यात होते हैं, जहाँ हिंदी भी पहुँचती है। कंपनी में प्रेरणा, प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और पुरस्कार के माध्यम से हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाता है।“ उन्होंने आगे आम बोलचाल की सरल हिंदी के प्रयोग पर बल दिया, जिससे आम कर्मचारी बेहिचक हिंदी में कार्य कर सकेंगे।
इस अवसर पर नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बसन्त कुमार ठाकुर ने सम्मानित अतिथि के रूप योगदान करके सहभागिता पुरस्कार प्रदान किए।
उल्लेखनीय है कि हिन्दी दिवस के अवसर पर कंपनी के दामनजोड़ी प्रभाग में राष्ट्रीय कवि दल के द्वारा एक रंगारंग हास्य कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।