अपडेट
Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

ओड़िशा की कला एवं संस्कृति की पहचान बनेगी भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

calender04/10/2019
Bhubaneswar-Rajdhani-Express-to-be-branded-big

भुवनेश्वर, 04.10.2019 : राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से शुरू होती है और विभिन्न राज्यों से गुजरती हुई नई दिल्ली पहुँचती है। इस एक्सप्रेस ट्रेन को ओड़िशा की कला और संस्कृति की एक्सप्रेस में बदलने के उद्देश्य से, हाल ही में पूर्व-तट रेलवे और नवरत्न कंपनी नालको के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। रेल मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रयासों से इस परियोजना को मंजूरी दी थी। समझौते के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस की बोगियों के बाहरी हिस्से में ओड़िशा के पट्टचित्र, ओड़िशा के पर्यटन स्थल और राज्य के लोकप्रिय शास्त्रीय और लोक नृत्य प्रदर्शित किए जाएँगे।

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को ओड़िशा की कला और संस्कृति एक्सप्रेस में बदलने के लिए काम शुरू हो गया है और यह अक्टूबर 2019 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। इस नई ब्रांडेड राजधानी एक्सप्रेस को श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री तथा श्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय मामले मंत्री द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।