Front view of Nalco's corporate office building Banner Image

सतर्कता संस्थापना

नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन) एक नवरत्न लोक उद्यम है, जिसकी स्थापना वर्ष 1981 में की गई। नालको एल्यूमिना एवं एल्यूमिनियम व्यापार द्वारा राष्ट्र को सशक्त बनाने के प्रति कटिबद्ध है।

नालको, निगम अधिशासन में नैतिकता एवं मूल्य के महत्व को रेखांकित करता है एवं, स्वीकारता है कि सतर्कता प्रबंधन कार्यप्रणाली का एक अत्यावश्यक अंग है।

वर्ष 1982 से नाकलो में सतर्कता विभाग सक्रिय है। अपने विभिन्न निरोधक सतर्कता गतिविधियों के द्वारा कंपनी में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं निष्ठा को संचालित करने का प्रयास सतर्कता विभाग द्वारा किया जाता है। इस संदर्भ में कंपनी द्वारा निम्न विभिन्न नियामकों द्वारा जारी नियमों, विनियमों, दिशा-निर्देशों, नीतियों, अधिनियमों एवं अन्य निर्देशों का अनुपालन किया जाता है।

  • केन्द्रीय सतर्कता आयोग (के.स.आ.)
  • खान मंत्रालय (खा.मं.)
  • लोक उद्यम विभाग (लो.उ.वि.)
  • कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (काएवंप्र वि)
  • केन्द्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (के.अ.व्यू.)
  • अन्य संबंधित विभाग एवं मंत्रालय

नालको में सतर्कता संस्थापना

नालको में मुख्य सतर्कता अधिकारी सतर्कता विभाग के अध्यक्ष हैं। जिन्हें निम्न का सहयोग प्राप्त है-

  • निगम सतर्कता विभाग
  • प्रत्येक संकुल के संकुल स्तरीय सतर्कता विभाग

निगम सतर्कता विभाग

  • महाप्रबंधक – निगम सतर्कता विभाग
  • निगम कार्यालय के अन्य सतर्कता अधिकारी

संकुल स्तरीय सतर्कता विभाग

  • सतर्कता के संकुल प्रमुख
  • संकुल के सतर्कता अधिकारी

Organization-Chart-of-Vigilance-Department