नालको द्वारा विश्व हिंदी दिवस का आयोजन

calender13/01/2020

भुवनेश्वर: 13/01/2020: नागुप में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन के वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी अनुक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र का ‘नवरत्न’ नैशनल एल्यूमिनियम कम्पनी (नालको) के एककों तथा कार्यालयों में राजभाषा का कार्यान्वयन बढ़ाने के उद्देश्य से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।

03 जनवरी से प्रारम्भ हुए सप्ताह पर्यन्त चले इस समारोह के दौरान एल्यूमिनियम क्षेत्र के प्रमुख ने निबंध लेखन, टिप्पण, काव्य-पाठ, अन्त्याक्षरी तथा चित्रकला जैसे विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आज दिनांक 13.01.2020 को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इस दौरान नाट्य प्रस्तुति – “कौन कितने पानी में” का मंचन किया गया। साथ ही, विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान व्ही बालासुब्रमण्यम, निदेशक (उत्पादन), श्री संजीव कुमार रॉय, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) तथा श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने  अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर नालको की गृह पत्रिका “अक्षर” के जनवरी 2020 अंक का विमोचन भी किया गया।