नालको को उत्कल-डी कोल ब्लॉक का खनन पट्टा प्राप्त हुआ

calender18/04/2020
2

भुवनेश्वर, 18.04.2020: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), सार्वजनिक क्षेत्र का नवरत्न उद्यम तथा देश के अग्रणी एल्यूमिना एवं एल्यूमिनियम उत्पादक को ओडिशा सरकार के स्टील एवं खान विभाग द्वारा 16 अप्रैल को जारी अधिसूचना के माध्यम से उत्कल-डी कोल ब्लॉक का खनन पट्टा प्रदान किया गया। अधिसूचना के अनुसार, उत्कल-डी कोल ब्लॉक हेतु खनन पट्टा अनुगुळ जिले के चेंदीपदा तहसील में कोसला, नंदीचूढ़, सिमिलिसाही तथा रायझरन गाँवों में 301.28 हेक्टेअर क्षेत्र का है।

नोट किया जा सकता है कि खनन पट्टानामा के निष्पादन पश्चात, नालको वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्कल-डी कोल ब्लॉक को खोलने पर विचार कर रहा है। उत्कल-डी कोल ब्लॉक की प्रारम्भिक क्षमता कुल खनन योग्य 101.68 मिलियन टन रिज़र्व के सापेक्ष 2 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने उत्कल-डी कोल ब्लॉक के परिचालन से नालको के आधार को दृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होने में विश्वास दर्शाते हुए उत्कल-डी का खनन लीज़ प्रदान करने हेतु राज्य तथा केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, “एल्यूमिनियम जैसी विद्युत आधारित उद्योग हेतु, कोयले की आबाध आपूर्ति अतिआवश्यक है। मुझे आशा है कि खनन पट्टा प्राप्त होने से कम्पनी अपने विकास के नए युग में प्रवेश करेगी।”
उल्लेखनीय है कि उत्कल-डी कोल ब्लॉक का आवंटन नालको को मई-2016 में किया गया था। मई 2016 में उत्कल-डी कोल ब्लॉक के साथ ही नालको को आवंटित उत्कल-ई कोल ब्लॉक के खनन पट्टा को प्राप्त करने हेतु नालको प्रक्रियाधीन है। उत्कल-डी तथा उत्कल-ई दोनों के संचालन उपरांत, नालको प्रति वर्ष 4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करने में सक्षम होगा। उत्कल-डी का खनन पट्टा 30 वर्ष की अवधि हेतु प्रदान किया गया है।