नालको का अबतक का उच्चतम भौतिक प्रदर्शन; वित्तीय वर्ष 19-20 हेतु ₹ 138 करोड़ के शुद्ध लाभ की घोषणा

calender26/06/2020

भुवनेश्वर, 26/06/2020: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), ने वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। आज आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में रिकार्ड किए गए, वर्ष के अंकेक्षित वित्तीय परिणाम के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नालको ने ₹ 138.23 करोड़ के शुद्ध लाभ की घोषणा की है। वर्ष के दौरान, कंपनी ने ₹8426 करोड़ का शुद्ध व्यापार अर्जित किया है, जो कि वैश्विक धातु मूल्य में गिरावट के कारण लगभग ₹2900 करोड़ के ऋणात्मक असर से प्रभावित रहा। वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का निर्यात व्यापार ₹ 3511 करोड़ का रहा।

यद्यपि, अंतर्राष्ट्रीय धातु बाजार में आई मंदी के कारण लंदन मेटल एक्सचेंज में गिरावट रही, तथापि बाजार के उतार का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नालको, लगातार लाभ में रहने में सफल रहा। उत्पादन में वृद्धि, उत्पादकता  तथा बिक्री में सुधार जैसे कदम उठाते हुए कंपनी प्रारम्भ से ही प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लाभ दर्ज कर रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष के दौरान, सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यम ने उत्पादन तथा बिक्री में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने खान और एल्यूमिना परिशोधक में अपनी स्थापना से अबतक का सर्वाधिक क्रमशः 73.02 लाख  मीट्रिक टन का बॉक्साइट एवं  21.61 लाख मीट्रिक टन एल्यूमिना हाइड्रेट का उत्पादन किया। नालको के खान एवं परिशोधन दोनों ने ही अपनी प्रतिस्थापित क्षमता से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। एल्यूमिनियम धातु का उत्पादन 4.18 लाख मीट्रिक टन रहा है।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, नालको ने सफलता का श्रेय टीमवर्क तथा कर्मचारियों के समर्पण को दिया। श्री पात्र ने कहा कि “हमें पूरी उम्मीद है कि लंबी दौड़ में खान तथा परिशोधन के क्षेत्र में अपना उत्पादन बढ़ाने, नए कोल ब्लॉक खोलने, कास्टिक सोडा जैसे मुख्य कच्चे सामग्री की आपूर्ति के एकीकरण से हम वर्तमान आर्थिक हालात से उबरने कामयाब हो पायेंगे।”