Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको की 39वीं वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से

calender30/09/2020
IMG_7106
IMG_7077

भुवनेश्वर, 30/09/2020: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का नवरत्न उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड की 39वीं वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन आज वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया।

39वीं वार्षिक साधारण बैठक के अवसर पर श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने कहा, “वर्ष 2019-20 कंपनी के लिए मिले-जुले परिणामों वाला रहा। कीमतों में गिरावट तथा वर्ष के अंतिम तिमाही में कोविड-19 के आगमन के साथ बेहद चुनौतीपूर्ण व्यवसायिक परिस्थितियों के बावजूद हमने संयंत्र, उत्पादन, उत्पादकता तथा लोगों  को प्रोत्साहित व ध्यान केंद्रित करते हुए अनुकरणीय योगदान दिया।” उन्होंने आगे कहा कि, “संधारणीयता नालको की मुख्य व्यवसायिक प्रक्रिया का अंग बन चुकी है। यह वर्ष नालको द्वारा लोगो के मध्य प्रसन्नता का प्रसार करने तथा उद्योग के प्रतिनिधि के तौर पर समेकित वृद्धि को प्रोत्साहित करने तथा विकास में भागीदार होने का साक्षी बना।”

मुख्य बिंदु

  • पंचपटमाली बॉक्साइट खान ने 73.02 लाख टन बॉक्साइट ढुलाई की, जो कि स्थापना से अबतक का सर्वाधिक है।
  • दामनजोड़ी स्थित एल्यूमिना परिशोधक ने 21.61 लाख टन के एल्यूमिना हाइड्रेट के उत्पादन के साथ सामान्य क्षमता (अर्थात 21 लाख टन) का 102.9% हासिल किया, यह भी स्थापना से अबतक का सर्वाधिक है।
  • एल्यूमिनियम प्रद्रावक ने अब तक का न्यूनतम डीसी ऊर्जा खपत 13,367 किलोवाट घंटा प्रति टन तथा अब तक का न्यूनतम शुद्ध कार्बन खपत 422.8 किलो प्रति टन को हासिल किया।
  • वर्ष 2019 हेतु वुडमैकेनजी द्वारा नालको को बॉक्साइट तथा एल्यूमिना का न्यूनतम लागत उत्पादक की रेटिंग प्रदान की गयी।