नालको को निगम सामाजिक उत्तरदायित्व वर्ग में ‘आईसीसी पीएसई एक्सीलेंस अवार्ड’ मिला

calender14/10/2020
NALCO CSR (1)
NALCO CSR (3)

भुवनेश्वर, 14.10.2020: समाज और लोगों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता और देखभाल के दृष्टिकोण के कारण खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने निगम सामाजिक उत्तरदायित्व श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। निगम सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करते हुए, इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स  द्वारा ऑनलाइन आयोजित 10वें सार्वजनिक क्षेत्र के एजेंडा मीट के दौरान नालको को पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एक जिम्मेदार निगम सामाजिक नागरिक के रूप में नालको, विविध क्षेत्रों में इन्द्रधनुष (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय शिक्षा कार्यक्रम), अनुगुळ और दामनजोड़ी में मोबाइल स्वास्थ्य इकाईयां, स्वच्छ विद्यालय अभियान, ‘नालको की लाडली’ सहित कई प्रभावी सीएसआर परियोजनाएं चला रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोविड19 संकट के बीच, नालको ने कई कदम उठाएं हैं और महामारी का मुकाबला करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है।