You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 17.1.2021 – श्री राधाश्याम महापात्र को एनआईपीएम के उत्कल खंड का अध्यक्ष चुना गया है। राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान उत्कल खंड के दिनांक 17 फरवरी 2021 के कार्यकारी परिषद की बैठक में श्री महापात्र को सर्वसम्मति से खंड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
श्री राधाश्याम महापात्र वर्तमान में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में निदेशक (मानव संसाधन) हैं। आपको ऊर्जा , तेल एवं कोयला क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर 3 दशकों से अधिक अवधि का अनुभव प्राप्त है। श्री महापात्र ने मानव संसाधन के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। एनएचपीसी, ई आई एल एवं सीसीएल रांची में अपने कार्यकाल के दौरान आपने उत्पादक कार्य परिवेश की शुरुआत की।
श्री महापात्र एनआईपीएम में इससे पहले भी कई पदों पर रहे हैं , आप एनआईपीएम रांची खंड के 2015 से 2019 तक अध्यक्ष एवं एनआईपीएम राष्ट्रीय परिषद (पूर्वी क्षेत्र) के दो बार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
श्री महापात्र के पसंदीदा क्षेत्रों में सुधारात्मक उत्पादकता, ग्रामीण विकास, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण एवं परिस्थिति विज्ञान शामिल हैं। समाज की आवश्यकता एवं अपेक्षा के अनुसार प्रशासन को जवाबदेह बनाने संबंधी सुधारों के लिए आपने उत्साह पूर्वक कार्य किया है। पारदर्शिता एवं नेतृत्व आपकी विशिष्टता है। आप समूह भावना में विश्वास करते हैं।