Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको की 40वीं वार्षिक साधारण बैठक

calender30/09/2021
40th AGM_CMD
40th AGM
  • वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कुल 644.27 करोड़ के लाभांश का भुगतान घोषित।
  • नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने विस्तारित परियोजनाओं के समय पूर्व प्रवर्तन पर केंद्रित होते हुए भविष्य की योजनाओं को साझा किया।

भुवनेश्वर, 30/09/2021: सार्वजनिक क्षेत्र के  ‘नवरत्न’ लोक उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), ने भुवनेश्वर में हुए 40 वीं वार्षिक साधारण बैठक (वा.सा.बै.) के दौरान ₹ 1 प्रति इक्विटी शेयर, जो कि अंतिम लाभांश का 20% है, का लाभांश घोषित किया। वित्त वर्ष 2021-21 के लिए सकल लाभांश भुगतान ₹ 644.27 करोड़ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान ₹ 279.84 करोड़ का लाभांश घोषित व भुगतान किया गया है।

वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से शेयर धारकों को संबोधित करते हुए, श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने कहा कि राष्ट्र का एक अग्रणी लोक उद्यम राष्ट्र की सेवा में वर्षों से समर्पित है और राष्ट्र के खनिज सुरक्षा को सशक्त कर रहा है। कंपनी ने न केवल एल्यूमिनियम के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता को पूरा किया है, बल्कि वैश्विक मानक के स्तर पर भविष्य के लिए इस धातु के उत्पादन में देश को एक तकनीकी सहयोग प्रदान किया है।

कोविड 19 महामारी के प्रकोप जनित व्यावसायिक परिदृश्य की चुनौतियों के बावजूद, यह वर्ष 2020-21 नालको के लिए उपलब्धि का वर्ष रहा है। आपने कहा कि “अस्थिर परिवेश से उत्पन्न धातु के एलएमई कीमत के परिवर्तनशील प्रकृति एवं न्यूनतम मांग के बावजूद, हमने पाँच पी (5P’s) उत्पादन, उत्पादकता, मानव, परियोजना एवं लाभ पर केंद्रित रहते हुए क्रमिक प्रगति की है। हालाँकि, प्रथम तिमाही में एलएमई की कीमत न्यूनतम स्तर पर थी; लेकिन कंपनी के अंतिम छोर के योजनाबद्ध प्रयास, के साथ प्रभावशाली क्रय रणनीति ने विश्वसनीय प्रगति प्रदान की।”

आपने यह भी कहा कि जनशक्ति के तैनाती में प्रतिबंधों एवं परिवहन की विषमताओं के बावजूद, नालको के श्रमबल ने उल्लेखनीय समर्पण एवं निष्ठा दिखाई है, जिसके सहयोग से कंपनी ने यह अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है।

कंपनी के भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए, श्री पात्र ने कहा कि अब ध्यान विस्तारण परियोजनाओं के समय से पूर्व प्रवर्तन पर केंद्रित है। आपने अभिव्यक्त किया कि “ जारी विस्तारण गतिविधियों के क्रमिक प्रगति के साथ, हम आशावान हैं कि 2023-24 तक प्रस्तावित एक मिलियन टन की एल्यूमिना परिशोधन की 5वीं धारा का प्रवर्तन आरंभ हो जाएगा।”