नालकोनगर अनुगुळ में योग एवं स्वास्थ्य केंद्र की शुरूआत

calender21/10/2022

भुवनेश्वर, 21/12/2021: खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) अपने सभी एककों और कार्यालयों में कार्यालय स्थान के उचित उपयोग तथा व्यर्थ सामग्री के निपटान पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। 02 अक्टूबर 2022 को प्रारम्भ हुए एक माह की अवधि वाले विशेष अभियान 2.0 के अंग के रूप में, कंपनी में स्वच्छता, लंबित मामलों के समयानुसार निपटान, रिकार्ड प्रबंधन, कार्यालय स्थान का समुचित उपयोग, एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध आदि संबंधी विविध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।

विशेष अभियान से जुड़े गतिविधियों की दैनिक आधार पर निगरानी के साथ ही साथ श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको इस विशेष अभियान की अगुवाई देश भर में स्थित उत्पादन एककों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों सहित भुवनेश्वर स्थित नालको निगम कार्यालय में कर रहे हैं। इस विशेष अभियान के अंश के रूप में नालको के प्रद्रावक व विद्युत संकुल, अनुगुळ में सुनिया मुंडा झील की सफाई की गई तथा प्रशिक्षण केंद्र में योग एवं स्वास्थ्य केंद्र की शुरूआत की गई।