Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने दामनजोड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

calender26/01/2023
R DAY AT DAMANJODI 1
R DAY AT DAMANJODI
R DAY AT DAMANJODI 1
R DAY AT DAMANJODI
R DAY AT DAMANJODI 1
R DAY AT DAMANJODI

भुवनेश्वर/कोरापुट, 26.01.2023: भारत सरकार, खान-मंत्रालय के अधीन नवरत्न केंद्रीय लोक उद्यम, नालको ने राष्ट्र के साथ मिलकर अपने निगम कार्यालय समेत पूरे देश में फैले हुए सभी उत्पादन इकाइयों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में 74वें गणतंत्र दिवस को देश भक्ति और उत्साह के साथ मनाया। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने ओड़िशा के कोरापुट जिले के दामनजोड़ी में कंपनी के खान व परिशोधन संकुल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री पात्र ने राष्ट्र निर्माण में नालको के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और नालको को व्यावसायिक उत्कृष्टता के अगले स्तर तक ले जाने के लिए नवीन समर्पण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ काम करने का आह्वान किया, जो कि, उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में हमारा योगदान होगा और 21 वीं सदी के भारत का अभिन्न अंग भी होगा। भुवनेश्वर स्थित निगम कार्यालय में, कंपनी के पूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सी.आर.प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।