भुवनेश्वर, 26 अप्रैल, 2024: नालको की अध्यक्षता में संचालित भुवनेश्वर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की 19वीं छमाही बैठक 25 अप्रैल, 2024 को नालको के निगम कार्यालय में आयोजित हुई। नराकास (उपक्रम), भुवनेश्वर तथा नालको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का शुभारम्भ नालको के समूह महाप्रबंधक (प्रशासन तथा जनसम्पर्क व निगम संचार) – राजभाषा प्रभारी श्री आशुतोष रथ के स्वागत भाषण के साथ किया गया। बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग पूर्व क्षेत्र के कार्यालयाध्यक्ष श्री निर्मल कुमार दुबे भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान, पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, महानदी कोलफील्डस लिमिटेड, भारत हैवी इलैक्ट्रिकल, भारतीय खाद्य निगम, हुडको, बी.ई.एम.एल., राष्ट्रीय केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड के भुवनेश्वर स्थित कार्यालय के प्रधानों के साथ-साथ इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, राष्ट्रीय इस्पात निगम, एनटीपीसी, राइट्स, आर.ई.सी., होटल कलिंग अशोक, वाप्कोस, सी.एम.पी.डी.आई तथा अन्य केन्द्रीय सरकारी उपक्रमों/निगमों के हिंदी अधिकारियों, हिंदी अनुवादकों और कार्यपालकों ने बैठक में प्रतिभागिता की।
बैठक में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी कार्यशाला, हिन्दी प्रतियोगिताओं, आदि सम्मिलित कार्यक्रमों का आयोजन करने, उप-समितियों के गठन, नराकास की पत्रिका तथा कार्यालयों में हिंदी में कामकाज को बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पिछले तिमाही के दौरान आयोजित किए गए विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नालको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने सदस्य कार्यालयों की प्रगति के प्रति संतुष्टि व्यक्त की तथा निज भाषा के उत्थान पर जोर देते हुए हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु अनेक उपाय सुझाए तथा समेकित प्रयास से अपने कार्यालयीन कार्य में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु आह्वान किया।
बैठक का संचालन नालको के प्रबन्धक (राजभाषा) तथा समिति के सदस्य-सचिव श्री हिमांशु राय ने किया।