Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने राष्ट्र के साथ मिलकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

calender21/06/2024
Yoga Day at NALCO ANGUL (1)
Yoga Day at NALCO ANGUL (2)

भुवनेश्वर/ नालको नगर, अनुगुळ, 21.06.2024: खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने आज राष्ट्र के साथ मिलकर 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। नालको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र के नेतृत्व में आज प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल, अनुगळ में आयोजित सामूहिक योग समारोह में कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, स्कूली छात्रों, शिक्षकों और सुरक्षा कर्मियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर श्री श्रीधर पात्र ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति है और योग को अपनाकर, कोई भी व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों से योग के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार करने का आग्रह भी किया।

योग सत्र में नालको महिला समिति की अध्यक्षा सुश्री सस्मिता पात्रा, श्री अमिय कुमार स्वाईं, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत), श्री आशुतोष रथ, कार्यपालक निदेशक (मा.सं. व प्रशासन), प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल के समस्त समूह महाप्रबंधक, समस्त यूनियनों और एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। इस सत्र के दौरान प्रसिद्ध योग गुरु संन्यासी योगेश्वर ने योग-प्रदर्शन किया।

श्री पात्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल, अनुगुळ में आयोजित एक अन्य समारोह में भी भाग लिया, जिसमें स्कूली छात्रों ने योग की बारीकियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उन्होंने युवा प्रतिभागियों से स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाने का आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दोहराया कि योग न केवल भावनात्मक बुद्धिमत्ता विकसित करने में मदद करता है, बल्कि ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ स्मृति और कार्य कुशलता में सुधार के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है। इसी प्रकार के सामूहिक योग कार्यक्रम कंपनी की परिचालन इकाइयों और क्षेत्रीय कार्यालयों और निगम कार्यालय में भी आयोजित किए गए।