Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस

calender15/08/2024
NALCO I DAY 2024_FLAG HOISTING
NALCO I DAY 2024_DHEMSA

भुवनेश्वर, 15.08.2024: सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने राष्ट्र के साथ मिलकर 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने भुवनेश्वर में नालको के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और नालको परिवार को संबोधित किया। इस अवसर पर, श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने नालको भवन के परिसर में पूर्व कर्मचारियों के लिए एक सुविधा केंद्र-सह-विश्राम कक्ष का भी उद्घाटन किया। समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व कर्मचारियों ने भाग लिया और नालको के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर पर कोटपाड़, कोरापुट के विख्यात पुरस्कार विजेता मंडली द्वारा शानदार ढ़ेमसा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

78वाँ स्वतंत्रता दिवस नालको की अनुगुल और दामनजोड़ी स्थित परिचालन इकाइयों के साथ-साथ विशाखापत्तनम स्थित बंदरगाह सुविधा और देश के अलग-अलग व्याप्त क्षेत्रीय कार्यालयों में भी मनाया गया।