You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर/ 11.09.2024: खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल), ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) सहित भारतीय व्यापारिक संस्थाओं ने संयुक्त अरब अमीरात के इंटरनेशनल रिसोर्सेज होल्डिंग्स आरएससी लिमिटेड (आईआरएच) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखला पर वैश्विक सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। समझौता ज्ञापन के प्रमुख पहलुओं में संयुक्त परियोजना पहचान, उचित परिश्रम, जोखिम प्रबंधन रणनीतियाँ और दीर्घकालिक ऑफटेक रणनीति का विकास शामिल है।
10 सितम्बर को मुम्बई में आयोजित यूएई-भारत व्यापार फोरम में समझौता ज्ञापन पर काबिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नालको के निदेशक (वाणिज्यिक) श्री सदाशिव सामंतराय, ऑयल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ रंजीत रथ, ओवीएल के प्रबंध निदेशक श्री राजर्षि गुप्ता तथा आईआरएच की महामहिम सुश्री मरियम मोहम्मद सईद हरेब अल महेरी ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन परिचालन उत्कृष्टता प्राप्त करने और आवश्यक ऊर्जा खनिजों की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पक्ष की विशेषज्ञता, संसाधनों और नेटवर्क का लाभ उठाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस साझेदारी का उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिज परियोजनाओं की पहचान, अधिग्रहण और विकास में सहयोग को और बढ़ावा देना भी है।
नालको अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक तथा काबिल के अध्यक्ष श्री श्रीधर पात्र ने यूएई के साथ सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैश्विक महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और देश के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो आत्मनिर्भर भारत में योगदान देगा।