Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया

calender08/01/2025
Shri Brijendra Pratap Singh_CMD, NALCO
Shri Brijendra Pratap Singh

भुवनेश्वर, 08.01.2025: श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज भुवनेश्वर में नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निगम कार्यालय में इसके अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार ग्रहण किया।

नालको में शामिल होने से पूर्व, श्री सिंह बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक और सेल के बोर्ड के सदस्य थे। खानों और इस्पात क्षेत्रों में 35 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री सिंह की रणनीतिक दृष्टि और गहन उद्योग विशेषज्ञता सेल के आधुनिकीकरण लक्ष्यों को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय इस्पात नीति के अनुरूप भारत के इस्पात क्षेत्र के विकास और स्थिरता को आगे बढ़ाने में सहायक रही है।

श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, वर्ष 1989 में आईआईटी धनबाद (पूर्व में आईएसएम धनबाद) से माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उनके पास मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री भी है। वर्ष 1989 में भिलाई इस्पात संयंत्र की लौह अयस्क खदान से इस्पात उद्योग में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले श्री सिंह ने तब से सेल के चार एकीकृत इस्पात संयंत्रों यानी बीएसपी (भिलाई इस्पात संयंत्र), बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड), डीएसपी (दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) और आईएसपी (इस्को इस्पात संयंत्र) में अग्रणी नेतृत्व और परिचालन दोनों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उनकी व्यापक विशेषज्ञता खनन, ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, रखरखाव और संयंत्र संचालन तक फैली हुई है।

श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति से नालको के विभिन्न विस्तार कार्यक्रमों और नई परियोजनाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि प्राप्त होने की आशा है।