07/11/2025

वित्त वर्ष 2025–26 की पहली छमाही की प्रमुख विशेषताएँ
भुवनेश्वर, 07.11.2025: राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), जो कि भारत सरकार के खान मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न सीपीएसई है, ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 35% की प्रभावशाली शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹1433 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹1062 करोड़ था। भुवनेश्वर में आज आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में अनुमोदित परिणामों के अनुसार, तिमाही के दौरान परिचालन से कुल आय ₹4292 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2024–25 की दूसरी तिमाही की तुलना में 7.2% की वृद्धि दर्शाती है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में नालको ने अपनी मजबूत प्रदर्शन की श्रृंखला को जारी रखते हुए शुद्ध लाभ में 50.15% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹1663 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹2497 करोड़ हो गया।
उत्पादन के क्षेत्र में, नालको ने वित्त वर्ष 2025–26 की पहली छमाही में एलुमिना हाइड्रेट, कैल्साइंड एलुमिना और एल्युमिनियम कास्ट मेटल उत्पादन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कंपनी ने एच1 एफवाई 2025–26 में 11,53,000 मीट्रिक टन एलुमिना हाइड्रेट और 2,34,148 मीट्रिक टन एल्युमिनियम कास्ट मेटल का सर्वोच्च उत्पादन दर्ज किया। इसी तरह, बिक्री के क्षेत्र में भी नालको ने एच1 में 6,99,913 मीट्रिक टन एलुमिना की अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2013–14 में दर्ज 6,56,480 मीट्रिक टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई। कंपनी ने एच1 एफवाई 2025–26 में 2,25,675 मीट्रिक टन की सर्वाधिक संचयी घरेलू मेटल बिक्री भी दर्ज की।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹5 के अंकित मूल्य पर ₹4 प्रति शेयर (80%) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो कुल ₹734.65 करोड़ के बराबर है।
वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का यह मजबूत प्रदर्शन बेहतर परिचालन दक्षता, लागत अनुकूलन उपायों और सहायक बाजार परिस्थितियों के कारण संभव हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में एल्युमिनियम कीमतों में सुधार और अवसंरचना व ऑटोमोबाइल क्षेत्रों से घरेलू मांग में स्थिर वृद्धि शामिल है।
श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने कहा कि दूसरी तिमाही और पहली छमाही के परिणाम सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और सभी हितधारकों के अटूट सहयोग का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा, “हमने परिचालन उत्कृष्टता, लागत बचत उपायों और सतत उत्पादकता के माध्यम से दृढ़ता का परिचय दिया है। उच्च उत्पादन मात्रा और बेहतर दक्षता ने हमें धातु कीमतों में कम बिक्री प्राप्ति के बावजूद मजबूत बनाए रखा है। आगे चलकर, हम मूल्य संवर्धन, सतत विकास और उत्पादन क्षमता विस्तार पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे, ताकि सभी हितधारकों के लिए दीर्घकालिक वृद्धि और मूल्य सृजन सुनिश्चित हो सके।”
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि नालको के लिए गर्व का क्षण है और हम अपने सभी सम्मानित हितधारकों, भारत सरकार के खान मंत्रालय तथा ओडिशा सरकार द्वारा प्रदान किए गए अटूट सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।