12/11/2025

भुवनेश्वर, 12.11.2025: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (सीपीएसई), ने वित्त वर्ष 2024–25 के लिए ₹1,928.46 करोड़ का रिकॉर्ड लाभांश अदा किया है। इसमें भारत सरकार का ₹988.88 करोड़ का अंश शामिल है, जो कंपनी द्वारा अब तक दिया गया सबसे अधिक लाभांश है।
वित्त वर्ष 2024–25 के लिए ₹988.88 करोड़ का लाभांश चेक आज नई दिल्ली में भारत सरकार के माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी को नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर खान मंत्रालय के सचिव श्री पीयूष गोयल (आईएएस) भी उपस्थित थे। नालको के निदेशक (उत्पादन) श्री पंकज कुमार शर्मा तथा निदेशक (वित्त) श्री अभय कुमार बेहुरिया सहित मंत्रालय एवं नालको के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में मौजूद थे।
नालको ने वर्ष 1987 में वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ किया था और तब से निरंतर लाभ अर्जित करते हुए वर्ष 1992 से नियमित रूप से लाभांश घोषित कर रही है। अब तक कंपनी कुल ₹14,331 करोड़ का लाभांश वितरित कर चुकी है, जिसमें से ₹9,556 करोड़ भारत सरकार को दिए गए हैं। वर्तमान में भारत सरकार की नालको में 51.28% इक्विटी हिस्सेदारी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में नालको ने भौतिक एवं वित्तीय दोनों मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही में कंपनी द्वारा प्राप्त ऐतिहासिक तिमाही और अर्द्धवार्षिक परिणामों के उपरांत, नालको ने ₹5 अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹4 (अर्थात 80%) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो कुल ₹734.65 करोड़ के बराबर है।