24/12/2025
श्री पीयूष गोयल, आईएएस ने नालको की ववस्तार प्रगवि एवं समग्र प्रदर्शन की समीक्षा की
भुवनेश्वर, 24/12/2025: भारत सरकार के खान मंत्रालय के सचिव, श्री पीयूष गोयल, आईएएस, ने आज भुवनेश्वर स्थित नवरत्न सीपीएसई नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के मुख्यालय का दौरा किया। उनके आगमन पर नालको के नेतृत्व द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गोयल ने एक पौधा रोपित किया, जो पर्यावरण संरक्षण तथा सतत खनन प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
खान मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद नालको मुख्यालय की अपनी पहली यात्रा के दौरान श्री गोयल ने नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कंपनी की चल रही विस्तार योजनाओं एवं परिचालन प्रदर्शन की समीक्षा की। बैठक में नालको बोर्ड के सदस्यगण, श्री पंकज कुमार शर्मा, निदेशक (उत्पादन), श्री जगदीश अरोड़ा, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), डॉ. तापस कुमार पट्टनायक, निदेशक (मानव संसाधन), श्री अभय कुमार बेहुरिया, निदेशक (वित्त) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री गोयल ने विस्तार परियोजनाओं के समयबद्ध पूर्णता, उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति तथा परिचालन दक्षता में क्रमबद्ध वृद्धि पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रमुख भौतिक एवं वित्तीय मानकों पर नालको की सामूहिक उपलब्धियों एवं सशक्त प्रदर्शन की सराहना की। श्री गोयल ने सभी क्षेत्रों में नए मानक स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखने के लिए नालको परिवार को प्रोत्साहित किया।
दिन के पूर्वार्द्ध में उन्होंने ओडिशा के मुख्य सचिव तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की, जिसमें दमनजोड़ी स्थित नालको के खान एवं रिफाइनरी परिसर तथा अंगुल स्थित स्मेल्टर एवं पावर परिसर में नालको की विस्तार गतिविधियों में तेजी लाने से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों, भारत सरकार की एजेंसियों तथा नीलामी वाले ब्लॉकों के बोलीदाताओं के साथ नीलामी किए गए प्रमुख मिनरल ब्लॉकों को चालू करने पर माइनिंग सेक्टर की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता भी की।