You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
19/02/2014

भुवनेश्वर, 19/02/2014: नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल द्वारा अपने परिधीय विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुगुळ में निकटवर्ती क्षेत्रों में रहनेवाले पंजीकृत ग्रामीणों के लाभ के लिए एक वाह्य रोगी चिकित्सा केन्द्र खोला है। इस केन्द्र में चिकित्सा जाँच के बाद, रोगियों को निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की जाएँगी। कम्पनी के द्वारा चलाए जा रहे निवर्तमान मोबाईल स्वास्थ्य एककों के अलावा यह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
पंजीकरण अभियान आज तुलसीपाल गाँव में आरम्भ किया गया। श्री सचिन जाधव, जिलाधीश, अनुगुळ, श्री एस॰के॰.रॉय, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत), नालको, श्री प्रदोष महान्ति, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰), नालको और सुश्री सुजाता शुभदर्शिनी, बी.डी.ओ, बानरपाल ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। श्री अनिल भट्ट, उप-महाप्रबन्धक (परिधीय विकास एवं जनसम्पर्क) ने कार्ड के वितरण का संचालन किया।