press release

नालको ने पुलिस आयुक्तालय को पेट्रोलिंग वैन दान की

calender25/06/2014

भुवनेश्वर, 25/06/2014:   नवरत्नन सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने पुलिस आयुक्तालय को जरूरतमन्द लोगों की मदद करने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में सहायता करने के लिए पाँच पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन दान की।

आज यहाँ पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय में ओड़िशा पुलिस के महानिदेशक एवं महानिरीक्षक श्री प्रकाश मिश्र, आई.पी.एस. एवं नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास ने पीसीआर वैनके काफिले को झंडा लहराकर रवाना किया। नालको ने अपने निगम सामाजिक उत्तरदायित्व के अंश रूप में इन पी.सीआर. वैन की लागत की बाबत लगभग ₹ 32 लाख खर्च किए हैं। श्री एस॰एस॰ महापात्र, निदेशक (उत्पादन), श्री एन॰आर॰ महान्ति, निदेशक(परियोजना एवं तकनीकी), श्री एस.सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक(वाणिज्य) सहित नालको के वरिष्ठ अधिकारी और आयुक्तालय के पुलिस अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह उल्लेखनीय है कि नालको, एक जिम्मेदार निगम नागरिक के रूप में, राज्य प्रशासन को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में मदद प्रदान करने के सदा आगे आती रही है। इन 5 पीसीआर वैनों के दान के साथ, कम्पनी पुलिस आयुक्तालय को अबतक कुल 40 पीसीआर वैन दान कर चुकी है।