press release

श्री अंशुमान दास ने प्रतिष्ठित श्री विश्वेश्वरैया पुरस्कार प्राप्त किया।

calender16/09/2014

भुवनेश्वर, 16/09/2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास ने, 15 सितम्बर को कट में आयोजित 47वें इंजीयनियर्स दिवस समारोह में प्रतिष्ठित श्री विश्वेश्वरैया पुरस्कार प्राप्त किया। ओड़िशा इंजीनियर्स फोरम द्वारा संस्थापित यह पुरस्कार, श्री दास ने अपने उत्कृष्ट योगदान एवं पेशेवर श्रेष्ठता के लिए, रेवेन्शॉ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैष्णव चरण त्रिपाठी एवं भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री गोपाल वल्लभ पटनाक की उपस्थिति में ओड़िशा सरकार के माननीय उद्योग स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री श्री देवी प्रसाद मिश्र के कर-कमलों से ग्रहण किया।

आर.ई.सी., राउरकेला (अब राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) से एक मैकेनिकल इंजीनियर, श्री दास एल्यूमिनियम उद्योग के साथ दीर्घ तीन दशकों से अधिक काल से जुड़े रहे हैं और उद्योग मंडलों में जानी-मानी हस्ती हैं तथा अन्क उद्योग संघों में कई प्रमुख पदों पर आसीन हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से अपनी आजीविका की शुरूआत की थी और तत्पश्चात् 1982 में नालको में योग किया था।