You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 03/10/2014: 2 अक्तूबर को नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड(नालको), भारत सरकार के खान मंत्रालय के एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, ने राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान “स्वच्छ भारत” में योग दिया और अपने निगम कार्यालय, प्रचालन एककों और आवसीय उपनगरियों में अनेक गतिविधियाँ हाथ में लीं।
कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाने और अपनी आवासीय उपनगरियों में और निगम कार्यालय में सफाई अभियान चलाने के अलावा इस अवसर पर एक सचेतनता जुलूस और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। साथ ही, स्वच्छ विद्यालय अभियान के भाग रूप में, श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक ने, निकटवर्ती डमणा हाई स्कूल और यू॰जी.यू.पी॰ स्कूल, भुवनेश्वर में शौचालयों के निर्माण की भी शुरूआत की। श्री एन.आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), श्री एस.सी॰ पाढ़ी, निदेशक(मानव संसाधन), श्री के.सी॰ सामल, निदेशक(वित्त), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक(वाणिज्य), के साथ अन्य वरिष्ठ कार्यपालक, नालको फाउण्डेशन के अधिकारी और दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक और स्टाफ इस अवसर पर उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, अभियान के अंश रूप में, नालको ने अपने प्रचालन एकक दामनजोड़ी के परिधीय गाँवों के स्कूलों में दो शौचालय और अनुगुळ में एक शौचालय का निर्माण आरम्भ करवाया। यह उल्लेखनीय है कि नालको ने भारत सरकार द्वारा छेड़े गए इस अभियान में सक्रिय साझेदार बनने की स्वीकृति दी है और स्वच्छता सुविधाएँ प्रदान करने के लिए 150 से अधिक स्कूलों की निशानदही की है।
इसीप्रकार, अनुगुळ एवं दामनजोड़ी स्थित कम्पनी के एककों में भी ‘स्वच्छ भारत’ अभियान हाथ में लिया गया। श्री आर.के॰ मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान एवं परि॰) और श्री एस.के॰ रॉय, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत) ने क्रमशः खान एवं परिशोधन संकुल और at प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल में कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर के उपलक्ष्य में, कर्मचारियों, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सचेतनता गतिविधियों में भाग लिया और सफाई अभियान संचालित किया।