You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed 
             24/11/2014
24/11/2014
                                
                                
भुवनेश्वर, 24.11.2014: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने कल खुर्दा जिले के डंगरपड़ा गाँव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया।
यह शिविर लिंगराज हाई स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया। आसपास के गाँवों के लगभग 800 रोगियों ने शिविर में भाग लिया। स्वास्थ्य जाँच के बाद उन्हें आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाइयाँ प्रदान की गईं।
डॉ. एल. शतपथी के नेतृत्व में इस दल में डॉ. जे. पण्डा और डॉ. एम.के. वागजी और डॉ. एम.एस. पण्डा शामिल थे। श्री आर॰.के॰सामल, श्री भोलानाथ पाईकराय, श्री आर.के.बेहेरा, श्री ए.के.पत्री, श्री एकादशी साहू, सुश्री विष्णुप्रिया मिश्र सहित नालको स्टाफ ने इस दल का सहयोग किया। श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मा. व प्र.), श्री आर॰ मिश्र, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰) & श्री अमीय पटनायक, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰) इस शिविर में उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।
